सामग्री पर जाएँ

सामने

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

सामने क्रि॰ वि॰ [सं॰ सम्मुख, प्रा॰ सम्मुहे, पु॰ हिं॰ सामुहे]

१. संमुख । समक्ष । आगे ।

२. उपस्थिति में । मौजूदगी में । जैसे— तुम्हारे सामने उन्हें कौन पूछेगा ।

३. सीधे । आगे । जैसे,— सामने जाने पर एक मोड मिलेगा ।

४. मुकाबले में । विरुद्ध ।